40000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का बढ़ेगा मानदेय प्रस्ताव तैयार Anganwadi Employees Salary Hike

By
On:
Follow Us

Anganwadi Employees Salary Hike: प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी गई है। जल्द ही मानदेय में बढ़ोतरी की जा सकती है। उत्तराखंड की 40 हजार से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए बड़ी खबर है। इन कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी होगी। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। मानदेय में 1600 रुपए तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 14 नवंबर से लगातार मानदेय बढ़ोतरी को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रही थीं।

Anganwadi Employees Salary Hike Latest Update

उत्तराखंड सरकार की 40,000 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। इसके साथ-साथ ये कार्यकर्ता राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग कर रहे हैं। मानदेय को 9300 से बढ़ाकर 24000 करने की मांग है। इसके साथ-साथ सुपरवाइजर के खाली पदों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पदों से भरने की भी मांग रखी गई है। इसके साथ-साथ रिटायरमेंट होने पर पेंशन की सुविधा भी दी जाए और रिटायरमेंट के बाद महिला कल्याण कोष से एक साथ मिलने वाली धनराशि को कम से कम ₹5,00,000 तक बढ़ाया जाए।

सरकार ने गठित की कमेटी

सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, भोजन माता और आशा कार्यकर्ताओं की समस्या के लिए पिछले साल अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था। कमेटी को विभिन्न मांगों पर विचार करने के लिए अपनी रिपोर्ट देनी थी। मुख्य सचिव के मुताबिक कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें कई प्रस्तावों पर सहमति बनी है। शाम को हुई बैठक में रिटायरमेंट पर एक साथ ₹1,00,000 दिए जाने की सहमति बन चुकी है, जबकि हर साल इसमें 5% की बढ़ोतरी भी की जाएगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को काफी कम मानदेय मिल रहा है। सरकार की ओर से मानदेय में ₹1600 की बढ़ोतरी की सहमति बनी है। वर्तमान में ₹9300 मानदेय मिल रहा है। अगर ₹1600 की बढ़ोतरी होती है तो ₹10,900 मानदेय हो जाएगा।

शासनादेश जारी होने का इंतजार

बता दें, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी की सहमति बनी है और इसकी मौखिक घोषणा भी की गई है। लेकिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन कर रही हैं। उनका कहना है कि जब तक शासनादेश जारी नहीं हो जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बता दें, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विभाग की ताकत हैं, जो न सिर्फ अपने बल्कि अन्य विभाग की योजनाओं को भी संचालित करने में काफी सहायता करती हैं। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के अनुसार इन कर्मचारियों के मानदेय बढ़ाने की मांग के प्रति सकारात्मक रुख है और जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लेते हुए शासनादेश जारी किया जाएगा।

आंगनवाड़ी वर्कर्स की मांग ₹24000 और पेंशन की सुविधा

प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ₹24000 तक वेतन और पेंशन की सुविधा देने की मांग को लेकर लगातार हड़ताल कर रही हैं। इन कर्मचारियों की मांग लंबे समय से वेतन बढ़ोतरी के साथ-साथ पेंशन का लाभ देने की है। फिलहाल विभाग की ओर से प्रदेश की 40,000 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में ₹1600 रुपए बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जल्द ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी हो सकती है।