School Holiday: दिसंबर में लगातार 4 दिन की छुट्टियां घोषित, स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद जाने कब से कब तक

By
On:
Follow Us

Public Holiday In December 2025: दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है और दिसंबर के महीने में विद्यार्थियों को खूब छुट्टियां मिलने वाली हैं। चार दिन लगातार छुट्टियां रहेंगी। तो वहीं कई राज्यों में विंटर वेकेशन भी शुरू हो चुकी है। इस आर्टिकल में छुट्टियों की तारीख और शेड्यूल की पूरी जानकारी बताई गई है। Public Holiday In December 2025: दिसंबर 2025 में भी नवंबर की तरह कई तरह के त्योहार और स्कूलों में शीतकालीन ब्रेक भी मिलेगा। इस महीने स्टूडेंट्स को खूब छुट्टियां मिलने वाली हैं। क्रिसमस डे का अवकाश पूरे देश में रहेगा। वहीं गुरु गोविंद सिंह जयंती की छुट्टी भी मिलने वाली है। सर्दियों की छुट्टियों की लंबी लिस्ट जारी हो चुकी है। कई राज्यों में छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं और कुछ राज्यों में घोषणा कर दी गई है। आइए जानते हैं स्कूल की छुट्टियों की डेट्स और छुट्टियों की लिस्ट। उसी के अनुसार बना सकते हैं प्लान।

दिसंबर 2025 में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल

दिसंबर के महीने में वैसे तो सरकारी छुट्टियों की संख्या काफी कम रहती है लेकिन पूरे महीने में सार्वजनिक अवकाश की बात की जाए तो मुख्य छुट्टी क्रिसमस की रहती है। इसे पूरे भारत में सार्वजनिक अवकाश के तौर पर ही मनाया जाता है। उस दिन स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर, बैंक सभी पूरी तरह से बंद रखे जाते हैं। हालांकि कुछ राज्यों में 26 दिसंबर को भी छुट्टी रखी गई है जैसे हरियाणा में 26 दिसंबर को शहीद उधम सिंह जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश रखा गया है। वहीं दिसंबर में गुरु गोविंद सिंह की जयंती का भी अवकाश रहेगा।

दिसंबर 2025 में लगातार चार दिन की छुट्टियां

दिसंबर के महीने में अलग-अलग राज्यों में लगातार चार दिन की छुट्टियां रहेंगी। हालांकि यह छुट्टियां देश भर में समान रूप से लागू नहीं होंगी।

  • 19 दिसंबर को गोवा राज्य में गोवा मुक्ति दिवस।
  • 24 दिसंबर को क्रिसमस ईव (मिजोरम और मेघालय में)।
  • 25 दिसंबर क्रिसमस पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश।
  • 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे तेलंगाना और मिजोरम।
  • 27 दिसंबर गुरु गोविंद सिंह जयंती हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ में।

दिसंबर 2025 में स्कूलों में शीतकालीन ब्रेक भी

दिसंबर में छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश भी होता है। जब सर्दी खूब पड़ती है तो प्रत्येक वर्ष दिसंबर में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिए जाते हैं। अर्धवार्षिक परीक्षाएं समाप्त होते ही छात्रों को मानसिक और शारीरिक आराम देने के साथ-साथ मौसम की मार से बचने के लिए सर्दी की छुट्टियां दी जाती हैं। उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित हो चुके हैं। यहां 15 दिन की सर्दी की छुट्टियां रहेंगी। बिहार और अन्य राज्यों में हर साल लगभग 10 दिनों की विंटर वेकेशन दी जाती है। हर राज्य में मौसम के अनुसार सर्दियों की छुट्टियों को अलग-अलग शेड्यूल किया जाता है। राजस्थान में 25 दिसंबर से छुट्टियां घोषित की गई हैं। तो जम्मू कश्मीर में 26 नवंबर से छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। 4 दिसंबर से केवीएस में लंबा शीतकालीन अवकाश शुरू होगा जो कि 50 दिन तक चलेगा। हालांकि यह क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग रहेगा। वहीं निजी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां मैनेजमेंट के अनुसार अलग-अलग घोषित की जाती हैं। 1 जनवरी से निजी स्कूलों में भी सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी।