यूपी में 27 दिन की शीतकालीन छुट्टियां घोषित, इसदिन से स्कूल हो जाएंगे बंद Winter Vacation Announced In UP

By
On:
Follow Us

Winter Vacation Announced In UP: यूपी में 23 दिसंबर से सर्दी की छुट्टियां घोषित हो गई हैं। वहीं देश के कई राज्यों में भी शीतकालीन अवकाश घोषित किए जा चुके हैं। दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है और उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी शुरू हो चुकी है। ऐसे में स्कूल के बच्चों के मन में लगातार एक ही सवाल आ रहा है कि शीतकालीन अवकाश कब से शुरू होगा। अगर आप भी छुट्टियों की जानकारी खोज रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों ने छुट्टी घोषित कर दी है।

दक्षिण भारत में शीतकालीन अवकाश घोषित

छुट्टियों का सबसे ताजा अपडेट दक्षिण भारत से है, जहां भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जिसके कारण 1 दिसंबर से सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। भारी बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं और तूफ़ान की चेतावनी के चलते समय से पहले ही शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। ऐसे में छात्रों को सर्दी की छुट्टियों का लंबा पैक मिला है।

जम्मू कश्मीर में शीतकालीन अवकाश घोषित

जम्मू कश्मीर की बात की जाए तो कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है और उसी को देखते हुए लंबी छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। कक्षा 8 तक के स्कूल 1 दिसंबर से बंद किए जा चुके हैं, जो 28 फरवरी 2026 तक बंद रहेंगे। वहीं कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल 11 दिसंबर 2025 से बंद होंगे, जो 22 फरवरी 2026 तक बंद रहेंगे। इस तरह यहां एक लंबा शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। बता दें उत्तर भारत का यह राज्य सबसे पहले ठंड की चपेट में आता है और यहां का तापमान सबसे कम रहने के कारण स्कूलों और कॉलेजों में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लंबी छुट्टियां दी जाती हैं।

यूपी में 27 दिन की लंबी छुट्टी घोषित

उत्तर प्रदेश में भी शीतकालीन अवकाश की घोषणा हो चुकी है। छात्रों के लिए यह सबसे बड़ी खबर है। एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार उत्तर प्रदेश के पीएम श्री स्कूलों में 20 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश की घोषणा हो गई है। 31 दिसंबर 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहने वाला है। यानी कि साल के आखिरी 10 से 12 दिन यह स्कूल बंद रहेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल 31 दिसंबर से बंद होंगे और 15 दिन अवकाश रहेगा। ये स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे। इस तरह पीएम श्री और सरकारी स्कूलों को मिलाकर 27 दिन तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। अगर मौसम खराब रहता है और ठंड बढ़ती है तो शीतकालीन छुट्टियां और आगे बढ़ाई जा सकती हैं।

एमपी में 10 दिन तक स्कूल रहेंगे बंद

पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। वहां के कई सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 23 दिसंबर से छुट्टियां घोषित की गई हैं। खासकर पीएम श्री स्कूलों की बात की जाए तो 23 दिसंबर से 1 जनवरी तक लगातार 10 दिन स्कूल बंद रहेंगे। इस दौरान सभी शिक्षण कार्य पूरी तरह बंद रहेगा। शिक्षक और बच्चे शीतकालीन अवकाश का आनंद ले सकेंगे। राजस्थान में भी छुट्टियों का बिगुल बज चुका है। 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक छुट्टियां घोषित हो चुकी हैं। अगर पारा गिरता है तो यह छुट्टियां और लंबी जा सकती हैं। बता दें शीतकालीन अवकाश के बीच 24 दिसंबर को क्रिसमस ईव और 25 दिसंबर को क्रिसमस के उपलक्ष में पूरे देश के स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।